लखनऊ

इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स में रेलवे की सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’ पर सेमिनार

लखनऊ : विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ रिवर बैंक कालोनी स्थित इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स में ‘भारतीय रेलवे पर कवच का विकास और टेक्नोक्रेट्स के लिए वित्तीय कवच’ पर हो रहे सेमिनार में जुटे। पूर्व अध्यक्ष डा.भरत राज सिंह ने नव निर्वाचित राष्ट्रीय प्रेजिडेंट, ई.वी.बी. सिँह को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व आभार व्यक्त किया तथा मुख्य अतिथि, विशिष्ट, सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि मशाहूर आलम, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल चीफ सिग्नल और टेलीकॉम इंजीनियर, दक्षिण मध्य रेलवे ने कहा कि सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’ को स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है। यह प्रणाली 1456 रूट किलोमीटर पर पहले ही चालू हो चुकी है और दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई रूट (लगभग 3000 रूट किलोमीटर) पर स्थापित की जा रही है। अगले 5 वर्षों के दौरान इसकी तैनाती के लिए 44000 रूट किलोमीटर का लक्ष्य तय किया गया है।

अतिथि मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के बिजनेस पार्टनर शरद गुप्ता ने वित्तीय जागरूकता और योजना पर मूल्यवान अंतर्दृष्टि उनके और उनकी टीम ने साझा की। बाजार पर चर्चा रुझान और आज के समय में इक्विटी में निवेश क्यों जरूरी है। निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो पुनर्गठन, डिजाइनिंग और प्रबंधन जैसी विभिन्न सेवाओं को इंजीनियरों के साथ साझा किया गया। कार्यक्रम समन्वयक एसके वर्मा, एफआईई ने मुख्य वक्ता और विशिष्ट अतिथि का परिचय दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष वीबी सिंह, वरिष्ठ अभियंता व पूर्व मानद सचिव, जसवन्त सिंह, एएस कपूर, मानद सचिव, विजय प्रताप सिंह सहित विभिन्न क्षेत्रों के इंजीनियरों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button