
लखनऊ: यूपी में बढ़ती ठंड के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि रैन बसेरों की व्यवस्था का जिलाधिकारी निरीक्षण करें और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ठंड से बचाव के लिए कंबल आदि सामग्री की खरीद में स्थानीय उत्पादकों/बुनकरों/व्यापारियों को वरीयता दी जानी चाहिए।
योगी सरकार ने इसके लिए बजट की पहली किस्त जारी करते हुए सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को पुख्ता इंतजाम के दिशा-निर्देश भी दे दिये हैं। सरकार ने शीतलहरी के दौरान निराश्रित व्यक्तियों, शरणार्थियों और प्रभावितों के अस्थायी आवास, भोजन, वस्त्र एवं चिकित्सा सुविधा के लिए राहत विभाग को 120 करोड़ की धनराशि आवंटित की है। इसके सापेक्ष विभाग की ओर से भी सभी जिलाधिकारियों को शीतलहरी से निपटने के लिए पहली किस्त करीब बीस करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है।
राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि शीतलहरी से निपटने के लिए 351 तहसील को कंबल के लिए पहली किस्त के रूप में 17,55,00,000 रुपये जारी किए गए हैं। वहीं अन्य राहत सामग्री के लिए 1,75,50,000 रुपये जारी किए गए हैं। ऐसे में विभाग ने पहली किस्त के रूप में कुल उन्नीस करोड़ तीस लाख पचास हजार रुपये जारी किए हैं। इसमें सबसे अधिक धनराशि 38 लाख 50 हजार गाजीपुर, बुलंदशहर, गोरखपुर, सीतापुर और लखीमपुर खीरी के लिए जारी की गई हैं।